अलवर (एजेंसी)। राजस्थान के अलवर(Alwar Raj) जिले में स्थित सरिस्का अभयारण्य में आपसी लड़ाई में घायल हुए बाघ एसटी-4 की आज मौत हो गई। वन अधिकारियों ने बताया कि यह बाघ गत महीने बाघ एसटी-6 के साथ लड़ाई के दौरान जख्मी हो गया था और सरिस्का में वन विभाग की ओर से बनाए गए एंक्लोजर में उपचाराधीन था। जख्मी बाघ के दम तोड़ देने पर वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि करीब एक दशक पहले सरिस्का अभ्यारण में बाघों को पुनर्वासित किया गया था उसके बाद यहां बाघों की संख्या बढ़कर करीब तेरह हो चुकी थी लेकिन पिछले दिनों इस जंगल में एक बाघ की शिकारियों द्वारा हत्या कर दी गई थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।