बिल गेट्स ने की पोलियो उन्मूलन के लिए पाकिस्तान के प्रयासों की तारीफ
इस्लामाबाद (एजेंसी)। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की महारथी कंपनी माइक्रोसाफ्ट के सह (Bill Gates Praised Pakistans Efforts Eradicate Polio) संस्थापक बिल गेट्स ने इमरान खान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी और पोलियो उन्मूलन की दिशा में देश के प्रयासों की प्रशंसा की है। दोनों के बीच टेलीफोन पर 30 मिनट से अधिक बातचीत हुई। खान और श्री गेट्स ने प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, निवेश अवसरों और आर्थिक मसलों पर बातचीत की। गेट्स ने पोलियो के उन्मूलन के लिए पाकिस्तान की ओर से उठाये गए कदमों की सराहना की।
पाकिस्तान में प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिए मदद का भरोसा दिया
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार गेट्स ने प्रधानमंत्री को पाकिस्तान में प्रौद्योगिकी (Bill Gates Praised Pakistans Efforts Eradicate Polio) उन्नयन के लिए मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान का दौरा भी करेंगे। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और श्री गेट्स के बीच खान के हालिया बयान के बारे में भी बातचीत हुई जिसमें उन्होंने कुक्कुट पालन से देश से गरीबी उन्मूलन का प्रस्ताव दिया था। वर्ष 2016 में बिल गेट्स ने भी कहा था कि कुक्कुट पालन ही गरीबी उन्मूलन का एकमात्र समाधान है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।