एडा बनी दुनिया की पहली महिला फुटबालर Neither Messi Nor Ronaldo Moderrich Took The Ballen D’Or
पेरिस (एजेंसी)। रियाल मैड्रिड के क्रोएशियाई मिडफील्डर लुका मोडरिच ने पिछले 10 वर्षों से चल रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Neither Messi Nor Ronaldo Moderrich Took The Ballen D’Or) और लियोनल मैसी के दबदबे को तोड़ते हुए बहुप्रतीक्षित वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर बैलन डी ओर का अवार्ड अपने नाम कर लिया है। जुवेंटस फारवर्ड और 2017 के विजेता रोनाल्डो इस बार इस खिताब की होड़ में दूसरे नंबर पर जबकि एटलेटिको मैड्रिड के फ्रेंच स्ट्राइकर एंटोनी ग्रिजमैन तीसरे नंबर पर रहे। पेरिस सेंट जर्मेन के फ्रेंच फारवर्ड और सर्वश्रेष्ठ अंडर-21 खिलाड़ी के लिए कोपा अवार्ड जीतने वाले काइलन एमबापे इस बार चौथे नंबर पर रहे जबकि बार्सिलोना के स्टार फारवर्ड और अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मैसी हैरतअंगेज़ रुप से पांचवें नंबर पर खिसक गए। 33 वर्षीय मोडरिच ने मई में लगातार तीसरी बार रियाल मैड्रिड को चैंपियंस लीग खिताब दिलाने में मदद की थी जबकि क्रोएशिया को अपनी कप्तानी में पहली बार विश्वकप फाइनल में पहुंचाया था।
बार्सिलोना के स्टार फारवर्ड और अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मैसी हैरतअंगेज़ रुप से पांचवें नंबर पर खिसक गए
उनकी टीम फ्रांस के खिलाफ फाइनल में 2-4 से हार गई थी लेकिन अपने प्रदर्शन से मोडरिच प्लेयर आॅफ द् टूर्नामेंट रहे थे। वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फुटबालर का यह प्रतिष्ठित सम्मान पिछले लगभग 10 वर्षों से मैसी और रोनाल्डो के बीच साझा होता रहा है। वर्ष 2008 से ही यह ट्रॉफी इन दोनों अर्जेंटीना और पुर्तगाली खिलाड़ी को मिलती रही है। रोनाल्डो और मैसी दोनों पिछले 10 वर्षों में पांच-पांच बार इस खिताब जीत चुके हैं। वर्ष 2007 में एसी मिलान के ब्राजीली खिलाड़ी काका ने बैलन डी ओर जीता था। एडा बनी दुनिया की पहली महिला फुटबालर: एडा हेगरबर्ग दुनिया की पहली महिला फुटबालर बन गई हैं जिन्हें प्रतिष्ठित ‘बैलन डी ओर’ अवार्ड से नवाज़ा गया है। वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर को दिए जाने वाले अवार्ड बैलन डी ओर से पहली बार किसी महिला फुटबालर को भी नवाज़ा गया। पेरिस में आयोजित बड़े समारोह में पहली बार महिला वर्ग में यह पुरस्कार ओलंपिक लियोनस की खिलाड़ी और नोर्वे की स्ट्राइकर एडा को दिया गया। एडा ने महिला चैंपियंस लीग खिताब के लिए अपनी टीम की सफल अगुवाई की थी और फाइनल में टीम के लिए गोल भी किया था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।