-सामाजिक बहिष्कार मामले में न्याय की लगाई गुहारा
हिसार(सच कहूँ न्यूज)। गांव भाटला के अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने मंगलवार को हिसार के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में राट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के क्षेत्रीय निदेशक डॉ राजकुमार चनाना से मुलाकात की और पिछले एक साल से उनके साथ सामाजिक बहिष्कार के चलते हो रहे उत्पीड़न मामले में शिकायत पेश कर न्याय की गुहार लगाई। भाटला गांव के अनुसूचित जाति समाज के जय भगवान ने आयोग के निदेशक को बताया कि भाटला में पिछले जुलाई 2017 से गांव के शोषित समाज का सामाजिक बहिष्कार चल रहा है तथा इस बारे में सारी वीडियो रिकॉर्डिंग तथा सबूत उन्होंने पुलिस को सौंपे हुए हैं, लेकिन इस मामले में पुलिस खुलकर एक तरफा जातिवादी रवैया अपनाए हुए हैं।अदालतों व सरकार को झूठी रिपोर्ट पेश कर सरकार, न्यायपालिका तथा विभिन्न आयोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है।
रिपोर्ट मांगेंगे तथा जल्द ही गांव का औचक दौरा करेंगे
गांव भाटला के ही अनुसूचित जाति समाज के विकास तथा राजेश ने आयोग के निदेशक को बताया कि उन्होंने पुलिस व हिसार के सत्र न्यायाधीश को उनके सामाजिक बहिष्कार के बारे में अलग-अलग दरखास्त दी थी, जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तथा हिसार की अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत स्थापित विशेष अदालत के आदेश पर उनकी शिकायतों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं तथा मुकदमे दर्ज हुए भी एक माह से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। आयोग के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर राजकुमार चनेना ने भाटला के अनुसूचित जाति समाज के ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही इस मामले में हांसी व हिसार के पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों से पत्र व्यवहार कर रिपोर्ट मांगेंगे तथा जल्द ही गांव का औचक दौरा करेंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।