पंजाब के निशानेबाज़ों ने सोमवार को तीन स्वर्ण पदक और एक कांस्य अपने नाम किया
नई दिल्ली (एजेंसी)।
राजस्थान की महेश्वरी चौहान ने यहां 62वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप (एनएससीसी) में सोमवार को महिला स्कीट (Shooter Maheshwari Chauhan Saved National Titles In Women’s Skeet) में अपने खिताब का बचाव कर लिया। जयपुर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लगातार दूसरे वर्ष महेश्वरी ने महिला स्कीट निशानेबाज़ी में खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में पंजाब की गनेमत शेखोन को पराजित किया जिन्हें गत वर्ष भी हराकर वह चैंपियन बनी थीं। हालांकि गत वर्ष उन्होंने शूटआॅफ में खिताब जीता था लेकिन इस वर्ष उन्होंने अपने प्रदर्शन में और सुधार करते हुए गानेमत को 52-51 से एक बार फिर रजत पदक पर धकेल दिया। महिला स्कीट का कांस्य पदक पंजाब की सिमरन प्रीत कौर जोहल ने जीता।
पंजाब के निशानेबाज़ों ने सोमवार को तीन स्वर्ण पदक और एक कांस्य अपने नाम किया। सिमरन इससे पहले सीनियर महिला और जूनियर महिला क्वालिफिकेशन में 120 और 125 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रही थीं। उन्होंने महिला टीम, जूनियर महिला और जूनियर महिला टीम स्पर्धाओं का स्वर्ण पदक जीता जबकि महिला स्कीट का कांस्य भी अपने नाम किया। जूनियर महिला फाइनल में सिमरन ने अपने राज्य की परिनाज़ धालीवाल को 55-51 से हराया। महिला स्कीट टीम में सिमरन, पारिनाज़ और गानेमत की तिकड़ी ने पंजाब के लिए कुल 342 के स्कोर के साथ स्वर्ण जीता। राजस्थान की माहेश्वरी, दर्शना राठौर और संभावी कुमार ने 331 अंकों के साथ रजत दिलाया जबकि तेलांगना की टीम ने कांस्य जीता।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।