जकार्ता (एजेंसी)। पश्चिमी इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा प्रांत में आज हुए भीषण भूस्खलन(Severe Landslide) में एक विश्रामगृह में रूके सात छात्रों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बचावकतार्ओं ने यह जानकारी दी है। राहत एवं बचाव दल के एक शीर्ष अधिकारी मोहम्मद अगुस विबिसोनो ने बताया कि इस भूस्खलन की चपेट में कारो जिले के दाउलु गांव का वह पर्यटक स्थल भी आ गया जिसमें विश्चविद्यालय के14 छात्र ठहरे हुए थे। उन्होंने बताया कि मृत छात्रों के शवों को बेरास्तागी शहर के अमांदा अस्पताल में पहचान के लिए रखवा दिया है और घायलों को समीप के अस्पताल में भिजवा दिया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।