आर्थिक विकास को पुनर्जीवित करने का वादा किया | Pakistan government
इस्लामाबाद (एजेंसी)। प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी सरकार (Pakistan government) ने पहले 100 दिन के कामकाज की रिपोर्ट जारी की है और हर क्षेत्र में सुधारों को आगे बढ़ाने एवं अपने कार्यकाल(2023 तक) के दौरान आर्थिक विकास को पुनर्जीवित करने का वादा किया। कामकाज की रिपोर्ट पेश करने के लिए गुरुवार को इस्लामाबाद के जिन्ना सम्मेलन केंद्र में विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री, मंत्री, सरकारी अधिकारी और बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हुए। प्रधानमंत्री के सलाहकार शहजाद अरबाब ने कहा कि सरकार ने 34 लक्ष्यों में 18 उपलब्धियों को हासिल किया है और अन्य 16 परियोजनाओं में कार्य प्रगति पर है।
सौ दिन के कामकाज के रिपोर्ट तैयार करने के प्रभारी सलाहकार ने बताया कि सरकार ने प्रशासन में बदलाव, संघीय ढांचे की मजबूती, आर्थिक व्यवस्था को पुन:स्थापित करना, कृषि क्षेत्र एवं जल संग्रहण को बढ़ावा देना, समाज सेवा में आमूल परिवर्तित करना और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसे छह बड़े क्षेत्रों में मजबूत आधारशिला रखी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।