अमेरिका-ब्रिटेन के बीच हुआ विमानन समझौता

Aviation agreement

अमेरिका एवं ब्रिटेन 28 नवंबर को द्वपक्षीय वायु परिवहन समझौते पर वार्ता पूरी कर ली | Aviation agreement

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका और ब्रिटेन के प्रतिनिधि मंडलों ने द्वपक्षीय विमानन समझौते (Aviation agreement) पर विचार-विमर्श किया है जो ब्रेक्सिट के बाद प्रभावी होगा एवं मौजूदा अमेरिका-यूरोपीय संघ समझौता ब्रिटेन पर लागू नहीं होगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अमेरिका एवं ब्रिटेन 28 नवंबर को द्वपक्षीय वायु परिवहन समझौते पर वार्ता पूरी कर ली है और वह तब प्रभावी होगी जब अमेरिका-यूरोपीय संघ वायु परिवहन समझौता ब्रिटेन पर लागू होगा।

विज्ञप्ति में बताया गया कि समझौता अमेरिकी विमानन उद्योग को ब्रिटेन में बाधा के बिना हवाई सेवाएं प्रदान करने की अनुमति देगा। विज्ञप्ति में कहा गया कि समझौते में सभी कार्गो सेवा के अवसर भी खुलते हैं और ब्रिटिश विदेशी क्षेत्रों और ताज निर्भरताओं को शामिल करते हैं। गौरतलब है कि ब्रिटेन के नागरिकों ने जून 2016 में एक जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ छोड़ने का फैसला किया। मार्च 2019 के अंत तक बाहर निकलने की उम्मीद है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।