हरियाणा : फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचलकर पुल से 70 फीट नीचे गिरी कार; 5 की मौत

Haryana: Cars That Crumbled On The Sidewalk, Plunged 70 Feet Below The Bridge

दूसरी कार को भी टक्कर मारी, दोनों ड्राइवर जख्मी हालत में अपने साथियों समेत फरार

हिसार।

दिल्ली रोड स्थित जिंदल पुल पर रात करीब दो बजे तेज रफ्तार एक कार फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचलते हुए 70 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई। छह मजदूर घायल हैं। मरने वाले तीन लोग बिहार के खगड़िया जबकि दो सहरसा के रहने वाले थे। पुल पर दो दिन से सड़क बनाने का काम चल रहा था। सभी मजदूर काम खत्म करके पुल पर बने फुटपाथ पर ही सो रहे थे। तभी हिसार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर चढ़ गई। उसने वहां से गुजर रही एक अन्य कार को भी टक्कर मारी। चश्मदीदों ने बताया कि हादसे में दोनों कारों के ड्राइवरों को भी चाेटें आईं। हालांकि, वे अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गए।

सड़क संकेतक लगाए बगैर चल रहा था काम

जिंदल पुल पर मास्टिक लेयर (कोलतार और गिट्टी) बिछाने का काम चल रहा था। इसके लिए सड़क को खुरच दिया गया था, लेकिन न संकेतक लगाए गए थे और न ही इस रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद की गई थी। ऐसे में खुरची सड़क पर तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई।

साथियों की चीखें सुनकर खुल गई नींद

हादसे का शिकार हुए मजूदरों के साथी कैलाश ने बताया, ‘‘हम करीब 15 मजदूर थे। रात करीब 10 बजे सभी पुल पर बने फुटपाथ पर सो गए। देर रात चीखें सुनकर उठा तो देखा एक कार मेरे साथियों को कुचलती हुई पुल से नीचे जा गिरी और पूरी तरह डैमेज हो गई।’’

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।