अमेरिका पढ़ने के इच्छुक छात्रों की मदद लिए ऐप लायेगा अमेरिकी दूतावास
नई दिल्ली (एजेंसी)। अमेरिका में प्रवासी नीति पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बहुचर्चित सख्त रुख के बावजूद वहां पढ़ने जाने वाले भारतीय विद्यार्थियों (Indian Students) की संख्या में पिछले साल 10 हजार से ज़्यादा का इजाफा हुआ है। इस संख्या में और वृद्धि के उद्देश्य से अमेरिकी दूतावास जल्द ही एक ऐप जारी करेगा जो छात्रों को वीजा लेने के लिए सहायता करेगा।
अमेरिकी दूतावास में मिनिस्टर काउंसलर (कौंसिल सेवाएं) जोसेफ पोम्पर ने मंगलवार को यहां ओपेन डोर्स रिपोर्ट जारी करके संवाददाताओं के साथ बीते साल के छात्र वीजा आंकड़े साझा किये। उन्होंने कहा कि लगातार पांच साल से अमेरिका में छात्र वीजा पाने वालों की संख्या में पांच फीसदी से अधिक की दर से इजाफा हो रहा है और विगत 10 वर्षों में दोगुनी हो गयी है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 में अमेरिका आने वाले भारतीय छात्रों की संख्या एक लाख 96 हजार 271 रही जबकि वर्ष 2016-17 में छात्र वीजा पाने वाले भारतीयों की संख्या एक लाख 86 हजार 267 थी। अमेरिका आने वाले भारतीय छात्रों में से 73 प्रतिशत छात्र गणित, कंप्यूटर विज्ञान अथवा इंजीनियरिंग में प्रवेश लेते हैं।
अंतरराष्ट्रीय छात्रों में भारतीय छात्र (Indian Students) दुसरे स्थान पर
दस प्रतिशत छात्र मैनेजमेंट या बिजनेस जबकि आठ प्रतिशत छात्र चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रवेश लेते हैं। उन्होंने रिपोर्ट के आंकड़े साझा करते हुए कहा कि अमेरिका में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों की संख्या में गत वर्ष 1.5 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय छात्रों में भारतीय छात्र लगातार दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। चीनी छात्र नंबर एक पर हैं। तीसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया है। पर दक्षिण कोरियाई छात्रों की संख्या में सात फीसदी की गिरावट आयी है। उन्होंने बताया कि भारत में पढ़ने आने वाले अमेरिकी छात्रों की संख्या वर्ष 2016-17 के 4191 की तुलना में वर्ष 2017-18 में 4704 हो गयी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।