यातायात की नियमों की अवहेलना करने वालों के काटे चालान | Traffic System
अनूपगढ़(सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय पुलिस द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार शहर में यातायात व्यवस्था(Traffic System) में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए मुनियादी करवा कर यातायात के नियमों की पालना करने का आह्वान किया जा रहा है।
आज गुरूवार को स्थानीय पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक कमल मीणा के नेतृत्व में एस.एस.बी. के जवानों ने शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात की नियमों की अवहेलना करने वाले लगभग 15 वाहनों के चालान काटे। इस दौरान एस.एस.बी. के अधिकारी कोज ताचो के नेतृत्व में पैदल मार्च भी किया गया। इस दौरान सहायक पुलिस निरीक्षक मीणा ने वाहन चालकों के साथ समझाईस भी की। उन्होंने वाहन चालकों से आह्वान किया कि वाहन चलाते समय गाड़ी के कागज साथ रखें तथा हैल्मेट पहन कर ही दुपहिया वाहन चलाएं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।