प्राईवेट बसे किसी सूरत में बर्दास्त नहीं की जाएंगी
रोहतक(सच कहूँ न्यूज)। हड़ताल के 14वें दिन रोहतक जिले की 26 ग्राम पंचायते समर्थन देने पहुंच गई और शहर में कर्मचारियों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया और उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिला ग्राम पंचायत एसोसिएशन के प्रधान ने कहा कि सरकार रोडवेज कर्मचारियों की मांगे माने, नहीं तो चुनाव में खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे, क्योंकि प्राईवेट बस वाले बुजुर्गो, महिलाओं व छात्राओं के साथ बदतमीजी करते हैं। इसलिए प्राईवेट बसे किसी सूरत में बर्दास्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार हठधर्मिता पड़ अडी हुई है, जिसे किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा और रोडवेज विभाग का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। सोमवार को हुडा सिटी पार्क में प्राइवेट बस परमिटों के विरोध में धरने पर 26 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि टैक्टर-ट्रॉली लेकर हड़ताल को समर्थन देने पहुंचे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।