29 अक्टूबर से शुरू हो रही सदन की बैठक में हिस्सा ले सकें | National Assembly Speaker Shahbaz
इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने नेशनल असेंबली सचिवालय में पत्र लिखकर अध्यक्ष असद कैसर से आग्रह किया है कि वह मुख्य विपक्षी दल और पार्टी के नेता शाहबाज शरीफ (National Assembly Speaker Shahbaz) को पेशी का आदेश जारी करें ताकि वह 29 अक्टूबर से शुरू हो रही सदन की बैठक में हिस्सा ले सकें।
पाकिस्तान के समाचार पत्र द डॉन के अनुसार इस पत्र पर नेशनल असेंबली के पूर्व अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक, पूर्व डिप्टी स्पीकर मुर्तजा जावेद अब्बासी, ताहिरा औरंगजेब, जेहरा वदूदू फातेमी और पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने हस्ताक्षर किये हैं। इस पत्र को नेशनल असेंबली के सचिव कमर सोहेल लोधी को सौंप दिया गया। शरीफ फिलहाल आशियाना हाउसिंग घोटाले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नेब) की हिरासत में हैं। नेब के अधिकारियों ने शाहबाज को पांच अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। पीएमएल-एन ने शाहबाज की गिरफ्तारी के तुरंत बाद नेशनल असेंबली के अध्यक्ष को पेशी का आदेश जारी करने की मांग की थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।