आईएनएफ संधि छोड़ने की प्रक्रिया को औपचारिक रूप देने का फैसला
मास्को (एजेंसी)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा कि इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्स (आईएनएफ) संधि को छो़डकर अमेरिका हथियारों की होड़ को बढ़ावा दे रहा है। रूस की समाचार एजेंसी ‘तास’ के मुताबिक, पेस्कोव ने बुधवार को कहा,‘यह बहुत ही खतरनाक स्थिति है। वास्तव में, यह अमेरिका का हथियारों की होड़ शुरू करने और सैन्य संभावनाओं को बढ़ाने का इरादा है। यह विश्व को असुरक्षित जगह बना देगा।
पेस्कोव ने बताया कि श्री पुतिन ने भी कहा है कि इस संदर्भ में हम निश्चित रूप से अपने राष्ट्रीय हितों और रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा को सबसे पहले एवं महत्व पूर्ण मानेंगे। व्हाइट हाउस नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जॉन बोल्टन और पुतिन के बीच मंगलवार को हुई बातचीत के बारे में श्री पेस्कोव ने बताया कि अमेरिकी पक्ष ने आईएनएफ संधि छोड़ने की प्रक्रिया को औपचारिक रूप देने का फैसला कर लिया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।