विधानसभा वार दिया जाएगा प्रशिक्षण: कलक्टर
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)।
जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 में मतदान करवाने के लिये गठित मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण आज से दिया जाएगा। मतदान दलों को विधानसभा वार रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में आज पीठासीन अधिकारी 1204 से 1327 तथा पीओ प्रथम 1253 से 1328 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी कार्मिकों को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सादुलशहर में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसी प्रकार गंगानगर विधानसभा क्षेत्रा के मतदान दलों को चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज पीठासन अधिकारी 108 से 239 एवं पीओ प्रथम 152 से 229 को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा करणपुर में ज्ञान ज्योति महाविद्यालय को प्रशिक्षण स्थल बनाया गया है, जिसमें आज पीठासीन अधिकारी 612 से 684, पीओ प्रथम 558 से 684 को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा सूरतगढ़ के लिये प्रशिक्षण राजकीय महाविधालय सूरतगढ़ में दिया जाएगा।
आज पीठासीन अधिकारी 1372 से 1487 व पीओप्रथम 1404 से 1487 को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा रायसिंहनगर के लिए डीएवी टीचर ट्रेनिग कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 25 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 1009 से 1095, पीओ प्रथम में 983 से 1095 को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा अनूपगढ़ का प्रशिक्षण सेठ बिहारीलाल राजकीय महाविधालय अनूपगढ़ में प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज पीठासीन अधिकारी 1 से 100 तक, पीओ प्रथम 1 से 100 तक को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।