भिवानी (सच कहूँ न्यूज)।
गांव शिमली बास के छात्र जयंत ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर की तरफ से खेलते हुए मुक्केबाजी स्पर्धा का स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। 5 मिलिट्री स्कूलों के बीच हुए इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के चलते जयंत को सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज भी घोषित किया गया है। यह जानकारी देते हुए जयंत के पिता राकेश ने बताया कि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर ने पेंटांग्यूलर मीट में धौलपुर के विद्यालय को हराकर ओवरआॅल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है। शिमली बास के छात्र जयंत ने मुक्केबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। उसके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर को ओवरआॅल चैंपियन घोषित किया गया। जयंत की शानदार जीत पर उसके कोच अमित और प्राचार्य अमित जाखड़ ने बधाई दी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।