सुविधा: सवा 200 करोड़ से दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर यातायात होगा सुगम
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)।
दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर आने वाले वर्ष में सफर और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा। करीब सवा 200 करोड़ की लागत से एनएच आठ के व्यस्तम चौराहों पर फ्लाईओवर बनाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया है कि जल्द ही इन योजनाओं के टेंडर जारी किए जाएंगें, जिसके बाद इन फ्लाईओवर के निर्माण को शुरू किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि मानेसर में लगने वाले जाम से छुटकारे के लिए 1200 मीटर लंबा ऐलिवेटिड फ्लाईओवर का निर्माण करीब 100 करोड की अनुमानित लागत आएगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय ट्रांसपोर्ट व हाईवे मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात के दौरान उन्होंने एनएच-8 के इन व्यस्त चौराहों पर होने वाले यातायात जाम व लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया था, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को फ्लाईओवर निर्माण की योजनाओं को तैयार करने के निर्देश दिए थे। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मानेसर के आईएमटी चौक के उतरने के करीब 100 मीटर बाद मानेसर में ऐलिवेटिड फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होगा।
यह ऐलिवेटिड फ्लाईओवर एनएसजी गेट से आगे उतरेगा। करीब 1200 मीटर लंबा ऐलिवेटिड फ्लाईओवर बनने के बाद ग्रामवासियों को सड़क दुर्घटनाओं के से छुटकारा मिलेगा वहीं रोजाना के लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि ऐलिवेटिड फ्लाईओवर के निर्माण पर करीब 100 करोड रूपए की लागत आएगी। इसी तरह पचगांव में केएमपी के ओवरलीफ बनने के बाद आसपास के ग्रामीणों को पचगांव की ओर से व केएमपी से गांव के रास्तों पर जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। ग्रामीण अपनी मांग को लेकर केएमपी के निर्माण को भी बाधित कर चुके थे। जिसको लेकर पिछले महीनों ग्रामीणों ने उनसे मुलाकात की थी जिसके बाद एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की समस्या को हन करने केएमपी निर्माण में लगी कंपनी, एनएचएआई व एचएसआईडीसी के अधिकारियों के बीच अंडरपास को चौड़ा करने व एनएचएआई की ओर से ओवरपास करने बनाने पर सहमति बनी थी। इस दिशा में अब एनएचएआई पचगांव में करीब 25 करोड की लागत से ओवरपास बनाने का काम करेगी, इसका टेंडर जल्द छोडा जाएगा। एनएच-8 के व्यस्त बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण पर फाइनल कर लिया गया है। एनएच आठ पर बनने वाले फ्लाईओवर करीब 30 करोड़ रूपए खर्च कर बनाया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।