हमारे पास सेना और सुरक्षा बलों के ऐसे जवान हैं जो राष्ट्रीय स्वाभिमान को सर्वोपरि मानते हैं | Rajnath Singh
बीकानेर (एजेंसी)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा है कि सीमा पर जब तक हैं दुश्मन के शस्त्र शांत हैं तब तक हमारे शस्त्र भी शांत रहेंगे। सिंह ने शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सेक्टर मुख्यालय में सुबह शस्त्र पूजा के बाद बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीमा पर हमारी ताकत बीएसएफ के वे जवान हैं जिनके हौसलों से पाकिस्तानी रेजर्स में घबराहट है। हमें गर्व है कि हमारे पास सेना और सुरक्षा बलों के ऐसे जवान हैं जो राष्ट्रीय स्वाभिमान को सर्वोपरि मानते हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में हमने नियंत्रण रेखा पर ऐसी अभेद्य दीवार खड़ी की है जिससे घुसपैठ पर काफी अंकुश लगा है। शीघ्र ही ऐसी दीवार पूरे देश की सीमा पर लगाई जायेगी, इससे पूरा देश अभेद्य किला बन जायेगा। फिर हमारे देश के युवा और अन्य आम नागिरक सीमा पर जाकर यह सब देख सकेंगे। सिंह ने कहा कि यह तकनीक उन्होंने इजराइल में देखी और इसे यहां अपनाया है। इस तकनीक का देश की अन्य सीमाओं पर भी इस्तेमाल किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि हमारे चार साल के कार्यकाल में शहीद हुए बीएसएफ के जवानों के बच्चों को एक करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी गई है। हालांकि यह जवानों की शहादत की तुलना में महत्व नहीं रखती। उनकी शहादत अमूल्य है। सिंह ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें पहली बार जवानों के साथ शस्त्र पूजा करने का अवसर मिला।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।