10 हजारी बनने के लिए मात्र 221 रन की जरुरत Virat Has A Chance To Become 10 Hajar
नई दिल्ली (एजेंसी)।
विश्व के नंबर एक बल्लेबाज़ भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज़ में 10 हजारी बनने का पूरा मौका रहेगा। विराट अब तक 211 वनडे में 58.20 के औसत से 9779 रन बना चुके हैं और उन्हें 10 हजारी बनने के लिए मात्र 221 रन की जरुरत है। विराट इस समय जिस फार्म में हैं उसे देखते हुए यह काम मुश्किल नहीं लगता है। विराट अब तक इन रनों में 35 शतक और 48 अर्धशतक बना चुके हैं। उनके पास अर्धशतकों का अर्धशतक बनाने का भी पूरा मौका रहेगा। विराट इस समय एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में 13वें स्थान पर हैं। उनसे फिलहाल ठीक आगे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जिनके 327 मैचों में 10123 रन हैं।
वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले अन्य भारतीय बल्लेबाज़ों में राहुल द्रविड़ (10889), सौरभ गांगुली (11363) और विश्व रिकार्डधारी सचिन तेंदुलकर (18426) हैं। इस सीरीज़ में बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन के पास 5000 रन पूरे करने का मौका रहेगा। शिखर ने अब तक 110 मैचों में 4823 रन बनाए हैं और उन्हें 5000 रन तक पहुंचने के लिए 177 रन की जरुरत है। आॅलराउंडर रवींद्र जडेजा दोहरी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। उन्हें वनडे में 2000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 38 रन की जरुरत है। जडेजा अब तक 140 मैचों में 1962 रन बना चुके हैं। यदि वह 2000 रन पूरे कर लेते हैं तो वह 2000 रन और 150 विकेट का अनूठा डबल हासिल कर लेंगे। उनके खाते में अब तक 162 विकेट हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।