काले बिल्ले लगाकर सरकार व विभाग के उच्चाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की
फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)।
जल सप्लाई व सेनीटेशन सर्किल की सर्किल कार्यालय बचाओ संघर्ष कमेटी द्वारा सोमवार को लगातार आठवें दिन भी धरना दिया गया। मुलाजिम नेता रुपिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा फरीदकोट सर्किल कार्यालय जोकि 1972 में बनाया गया था, को श्री मुक्तसर साहिब में तबदील किए जाने की नीति को लगातार तेज किया जा रहा है। इसके विरोध में सर्किल कार्यालय बचाओ संघर्ष कमेटी द्वारा संघर्ष को तेज करने के लिए विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं को सहयोग देने की अपील की गई। इस धरने में स्थानीय मंडल कार्यालय, सर्किल कार्यालय व मोगा के मंडल कार्यालय के समूह कर्मचारियों द्वारा काले बिल्ले लगा कर पंजाब सरकार व विभाग के उच्चाधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। धरने में शामिल विभिन्न जत्थेबंदियों के नेताओं ने पंजाब सरकार की मुलाजिम विरोधी नीतियों व सर्किल कार्यालय को श्री मुक्तसर साहिब में तबदील किए जाने की सख्त में निंदा की और मांग की कि फरीदकोट सर्किल को किसी अन्य जिले में तबदील न किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सर्किल कार्यालय को यहां से तब्दील किया गया तो संघर्ष को तेज किया जाएगा।
इस मौके पर सर्किल फरीदकोट के बलराम बरगाड़ी, प्रांतीय प्रधान पंजाब ड्राफ्टमैन एसोसिएशन मनजीत सिंह शताब, आउट सोर्सिंग यूनियन के राकेश कुमार व मुकेश मुकेश कुमार, डिप्लोमा इंजनीरिंग एसोसिएशन के गुरमीत सिंह, पंजाब स्टेट कर्मचारी दल के किरन प्रकाश मेहता व हरचरन सिंह संधू, जल सप्लाई व सेनीटेशन इंप्लाइज यूनियन के तेजवंत ढिलवां व जीवन चंद तिवाड़ी, दी क्लास फोर यूनियन के मनजीत सिंह बराड़, महासचिव सीपीएफ यूनियन लखविंदर सिंह व नरेश कुमार, फील्ड व वर्कशॉप यूनियन के मीत प्रधान सतीश कुमार उप्पल व बलजीत सिंह बराड़, सांझी मुलाजिम व पेंशनर्ज कमेटी के कन्वीनर अमरीक सिंह संधू, प्रांतीय प्रधान डीसी कार्यालय इंप्लाइज यूनियन गुरनाम सिंह विर्क, पंजाब स्टेट सर्वसिस फेडरेशन के सिमरजीत सिंह बराड़, पेंशनर्ज एसोसिएशन के अशोक कौशल, प्रधान मेडिकल कालेज सतपाल पौल, चेयरमैन जिला फेडरेशन ओम प्रकाश व सचिव जिला फेडरेशन पूर्ण नाथ आदि भी उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।