नई दिल्ली (एजेंसी)।
भारत के युवा स्टार पृथ्वी शॉ और रिषभ पंत ने भारत और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज़ के बाद सोमवार को जारी आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है जबकि करियर में पहली बार 10 विकेट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी करने वाले तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव को भी गेंदबाज़ी रैंकिंग में फायदा मिला है। विंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में मैन आॅफ द् सीरीज़ बने युवा बल्लेबाज़ और अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड में हुए आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में भारत को जीत दिलाने वाले पृथ्वी का वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2-0 की सीरीज़ जीत में अह्म योगदान रहा था। वह हैदराबाद टेस्ट से पहले 73वीं रैंकिंग पर थे लेकिन दूसरे मैच में 70 और नाबाद 33 रन की पारियों से उन्हें 13 स्थान का सुधार मिला और वह अब बल्लेबाज़ी रैंकिंग में 60वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
पृथ्वी ने राजकोट में अपने पदार्पण टेस्ट में शतक लगाया था। उनके अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत ने भी अपने प्रदर्शन से रैंकिंग में सुधार किया है। उन्होंने दोनों मैचों में 92, 92 रन की बड़ी पारियां खेलीं और 23 स्थान उठकर 62वें नंबर पर पहुंच गए हैं। दिल्ली के बल्लेबाज़ ने सीरीज़ की शुरुआत 111वीं रैंकिंग के साथ की थी। भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्या रहाणे चार स्थान के सुधार के साथ 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग में उमेश यादव को चार स्थान का फायदा हुआ है और वह भी 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उमेश भारत के मात्र तीसरे तेज़ गेंदबाज़ हैं जिन्होंने घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए हैं।
टेस्ट आॅलराउंडरों में भी जडेजा अपने दूसरे और अश्विन अपने पांचवें स्थान पर बरकरार हैं। जडेजा ने राजकोट टेस्ट में अपने करियर का पहला टेस्ट शतक बनाया था। विपक्षी टीम वेस्टइंडीज़ के लिए कप्तान जेसन होल्डर को उनके हरफनमौला खेल के लिए रैंकिंग में फायदा हुआ है। उन्होंने दूसरे मैच में 56 रन पर भारत के पांच विकेट लिए थे जिससे वह गेंदबाज़ों में करियर में सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैंकिग पर पहुंच गए हैं। उन्हें चार स्थान का फायदा मिला है जबकि अपनी शतकीय पारी से उन्हें बल्लेबाजी और आॅलराउंडर रैंकिंग में भी सुधार मिला है। होल्डर बल्लेबाजी रैंकिंग में 53वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि आॅलराउंडरों में वह दक्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलेंडर को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
भारतीय कप्तान विराट शीर्ष पर बरकरार: भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन रहा था और वह टेस्ट बल्लेबाज़ों में अपने शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। शीर्ष 10 टेस्ट बल्लेबाजों में दूसरे भारतीय चेतेश्वर पुजारा छठे नंबर पर हैं जबकि खराब फार्म में चल रहे ओपनर लोकेश राहुल की रैंकिंग में गिरावट आई है और वह 23वें नंबर पर खिसक गए हैं। टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में आॅलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने चौथे और आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने आठवें स्थान पर बरकरार हैं। वहीं उमेश यादव की रैंकिंग में सुधार हुआ है जो 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं। शीर्ष टेस्ट गेंदबाज़ इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन अपने स्थान पर बरकरार हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।