यूएलबी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से रहा | ULB Elections
श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनाव (ULB Elections)के तीसरे चरण में शनिवार को उत्तरी कश्मीर में बारामूला और जम्मू के सांबा इलाके में मतदान में तेजी दर्ज की गयी जबकि श्रीनगर और अनंतनाग में मतदान धीमी गति से चल रहा है। अधिकतर इलाकों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। आतंकवादी चुनाव में किसी भी प्रकार की बाधा न डाल सकें, इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह छह बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सीमा से सटे उरी में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लम्बी कतार देखी जा सकती है जहां मतदान के पहले छह घंटे के दौरान 65 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। बारामूला में दोपहर 12 बजे तक कुल 59.6 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
घाटी में दूसरी जगहों पर हालांकि जहां मतदान जारी है, अधिकतर इलाकों में मतदाताओं ने चुनाव से दूरी बना रखी है। आधिकारिक प्रवक्ता ने वार्ता को बताया कि श्रीनगर में मतदान के पहले छह घंटे में केवल 1.2 प्रतिशत वोटिंग हुई। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पहले छह घंटों में केवल 2.5 प्रतिशत मतदान हुआ है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के पूर्व प्रवक्ता जुनैद अजीम मट्टू ने पुराने शहर में मतदान किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।