भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट, बुमराह | ODI rankings
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भले ही एशिया कप टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं रहे लेकिन आईसीसी की ताज़ा जारी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग (ODI rankings) में वह बल्लेबाज़ों में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह वनडे गेंदबाज़ी रैंकिंग में नंबर वन हैं।
विराट के बल्लेबाज़ी रैंकिंग में 884 रेटिंग अंक हैं जबकि अन्य भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के 842 रेटिंग अंक हैं। बुमराह के गेंदबाज़ी रैंकिंग में 797 अंक हैं और वह शीर्ष पर बरकरार हैं। चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव 700 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान 788 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। एशिया कप में मैन आॅफ द् सीरीज़ रहे भारतीय बल्लेबाज़ शिखर धवन शीर्ष 10 बल्लेबाज़ों में तीसरे नंबर पर है। उनके 802 रेटिंग अंक हैं।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ कैगिसो रबादा और इमरान ताहिर भी शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं। तेज़ गेंदबाज़ रबादा तीन स्थान उठकर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि ताहिर हालिया प्रदर्शन की बदौलत तीन स्थान के सुधार के साथ सातवें नंबर पर आ गए हैं। वहीं टीम रैंकिंग में इंग्लैंड 127 अंकों के साथ वनडे में शीर्ष पर है जबकि भारत के 122 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड की टीम (112) तीसरे, दक्षिण अफ्रीका (110) चौथे और पाकिस्तान (101) पांचवें नंबर पर है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।