महोबा में धांधली के आरोप में तीन ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

Mahoba

तीन ग्राम विकास अधिकारी निलंबित | Mahoba

महोबा (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले (Mahoba) में शौचालय निर्माण में धांधली के आरोप में मंगलवार को तीन ग्राम विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी हीरा सिंह ने बताया कि जिले में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गरीब और निर्बल वर्ग के लोगो के घरों में शौचालय निर्माण के लिये ग्राम पंचायतों को धन उपलब्ध कराया गया था लेकिन कबरई विकास खण्ड में तैनात तीन ग्राम विकास अधिकारियों परमेश्वरी दयाल पटेरिया, एकामता प्रसाद और राम प्रसाद ने उक्त कार्यो में कोई रुचि नही दिखाई।

इसके अलावा तीनो सचिवो ने कार्य न कराके लाभार्थियों की फर्जी सूची देकर उच्चाधिकारियों को गुमराह भी किया। सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सहदेव ने दो दिन पहले ग्राम पंचायतों के औचक निरीक्षण में इस फजीर्बाड़े को पकड़ा जिसके बाद इन तीनो ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो