कोच्चि(सच कहूँ न्यूज)। दक्षिणी हिंद महासागर में ह्यगोल्डन ग्लोब रेसह्ण में भाग ले रहे नौसेना के अधिकारी अभिलाष टॉमी(Abhilash Tommy) को बचा लिया गया है। हालांकि अभिषेक बुरी तरह से घायल हो गये है। रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि दक्षिण हिंद महासागर को पार करते वक्त अभिषेक का सामना तूफान से हुआ। तूफान की वजह से मध्य धारा में 14 मीटर ऊंची लहरें उठ रही थीं। अभिषेक की पाल नौका को इन लहरों से गहरी क्षति पहुंची और वह खुद भी पीठ में गहरी चोट लगने से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना के पी8आई विमान ने अभिषेक की अत्यंत क्षतिग्रस्त हो चुकी नौका को देखा। इस विमान ने रविवार को तड़के मॉरीशस से तड़के उड़ान भरी थी।
प्रवक्ता ने यहां बताया कि जब विमान नौका के ऊपर से उड़ा तब कमांडर टॉमी ने इमरजेंसी पोजिशन इंडिकेटिंग रेडियो बीकॅन (ईपीआईआरबी) से संकेत दिया।
इमरजेंसी पोजिशन इंडिकेटिंग रेडियो बीकॉन (ईपीआईआरबी) एक यंत्र है जिसमें समुद्र में हादसे के मामलों में बचाव के लिए बचाव सेवाओं को संकेत दिया जाता है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र से भारी बारिश की खबर मिली है। करीब तीन-चार घंटे बाव विमान वापस गया और अभिषेक को बचाया गया। अभिषेक ने रविवार को फ्रांस में रेस के आयोजकों से संपर्क स्थापित कर संदेश दिया था कि वह हिल नहीं पा रहे हैं और उन्हें स्ट्रेचर चाहिए। वह स्वदेश में निर्मित पोत ‘एस वी तुराया’ में थे और ‘गोल्डन ग्लोब रेस 2018’ में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।