अडानी समूह के खिलाफ सभी सबूत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सिंगापुर ब्रांच में मौजूद हैं
नई दिल्ली (सच कहूँ, Edited By Vijay Sharma)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि डिपार्टमैंट ऑफ रैवेन्यू इंटैलीजैंस ने कोयला आयात के मामले में 29 हजार करोड़ रुपए का घोटाला खोज निकाला है। जहां दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका इस घोटाले की एस.आई.टी. जांच की मांग कर रही है वहीं जयराम रमेश ने दावा किया है कि अडानी समूह के खिलाफ सभी सबूत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सिंगापुर ब्रांच में मौजूद हैं।
जयराम रमेश ने दावा किया कि केन्द्रीय सचिव हंसमुख अधिया ने एस.बी.आई. की पूर्व चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य को एक खत लिखते हुए सिंगापुर ब्रांच से इन सबूतों को मंगाने की बात कही थी। 20 मई 2016 को लिखे गए इस पत्र के जवाब में 4 दिन बाद सिंगापुर से एस.बी.आई. ब्रांच का जवाब आया कि सिंगापुर के कानून के मुताबिक यह दस्तावेज किसी को नहीं दिए जा सकते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि आखिर जब भारतीय कंपनी और भारतीय बैंक के बीच इस घोटाले को अंजाम दिया गया तो कैसे मामले को सिंगापुर के कानून के तहत देखा जा रहा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें