नई दिल्ली (एजेंसी)। राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर सरकार और विपक्ष में चल रही खींचतान के बीच वायु सेना प्रमुख Air force chief एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने कहा है कि राफेल विमान से वायु सेना की ताकत बढ़ेगी और इससे उसकी तात्कालिक जरूरत भी पूरी होगी। वायु सेना प्रमुख ने आज यहां एक सेमिनार में कहा कि राफेल और एस 400 मिसाइल प्रणाली से वायु सेना की ताकत बढ़ेगी।
इससे विमानों की कम ही रही संख्या का असर कम किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर पहले भी आपात खरीद की गई है। सरकारों के बीच के सौदे जल्दी पूरे होते हैं और सेनाओं को उपकरण जल्दी मिलते हैं। उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने फ्रांस सरकार से 36 राफेल विमान की खरीद का सौदा किया है। कांग्रेस इसमे अनियमिताओं का आरोप लगाते हुए सरकार को घेरने में लगी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।