प्रतापगढ़ (एजेंसी)। उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस की कार्रवाई में अपहरण के बाद फिरौती की मांग करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिये गये और युवक को मुक्त करा लिया गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि 50 हजार रुपये की फिरौती के लिए अपहरणकतार्ओं ने इलाहाबाद जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र के चौहान का पुरवा गांव के निवासी जमील पुत्र दरगाही का कल मंगलवार को अपहरण किया था । इस मामले पर तेजी से कार्रवाई करते हुए युवक के अपहरण को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए रानीगंज और कोतवाली नगर की पुलिस ने मंगलवार देर रात जाल बिछाया। अपहरणकतार्ओं ने युवक के परिजनों को रुपया देने के लिये प्रतापगढ़ के रानीगंज बाजार में बुलाया था ।
चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब
रानीगंज बाजार में ही पुलिस ने जाल बिछाया और जब फिरौती लेने बदमाश आये तो पुलिस को वहां देख बदमाश भागकर कोतवाली नगर क्षेत्र में सोनाबा ढाबे पर आ गये और परिजनों को वहां बुलाया। युवक के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी और इसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई जिसमें तीन को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन चार अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों के पास से कार सहित तीन अपहरकतार्ओं को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक तमंचा बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों को थाने ले जाकर की गयी पूछताछ में पता चला कि दो प्रतापगढ़ के लिए रहने वाले हैं जबकि एक मध्यप्रदेश है। बदमाशों से पूछताछ जारी है साथ ही बाकी अपहरणकतार्ओं की खोजबीन भी शुरू कर दी गयी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।