नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फेडरेशन आॅफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने स्पष्ट किया है कि उसने 10 सितम्बर को भारत बंद Off India का कोई आह्वान नहीं किया है और न ही उसने उस दिन इस बंद का समर्थन किया है।
कैट ने शनिवार को यहां जारी बयान में कहा कि उसने 10 सितंबर को आयोजित हो रहे भारत बंद का समर्थन नहीं किया है। देश भर में इस दिन व्यापार सामान्य रूप से जारी रहेगा।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने यह स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा की कैट ने आगामी 28 सितम्बर को वालमार्ट फ्लिपकार्ट सौदे एवं रिटेल में विदेशी निवेश के खिलाफ भारत व्यापार बंद का आह्वान किया है जिसकी तैयारियां पूरे देश में चल रही हैं।
खंडेलवाल ने राष्ट्रीय कंपनी लॉ अपीलीय न्यायाधिकरण में दो दिन पहले वरिष्ठ वकील एवं कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी द्वारा वालमार्ट की तरफ से पेश होने पर कड़ी आलोचना करते हुए कहा की हर बार पैसा कमाना ही जरूरी नहीं होता।
सार्वजानिक जीवन में राजनेताओं से कुछ मयार्दा रखने की अपेक्षा की जाती है फिर वह चाहे व्यक्तिगत तौर पर ही क्यों न हो। श्री सिंघवी के वालमार्ट की तरफ से पेश होने से यह साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस देश के रिटेल बाजार को बहुराष्ट्रीय कंपनियों को सौपने के हक में है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।