विरुधुनगर (एजेंसी)। तमिलनाडु Tamil nadu में शिवकाशी जिले के कक्किवडानपट्टी गांव स्थित एक निजी पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
पुलिस ने बताया कि कृष्णासामी पटाखा फैक्ट्री में उस समय आग लग गई, जब मजदूर विभिन्न प्रकार के फैंसी पटाखे बनाने में लगे हुये थे। आग की वजह से उत्पादन इकाई तबाह हो गई।
तमिलनाडु अग्नि एवं बचाव सेवा विभाग के कर्मी तुरंत फैक्ट्री पहुंचे और आग बुझाने तथा शवों को निकालने में जुट गए। घायलों को शिवकाशी सरकारी अस्पताल के सेंटर आॅफ एक्सिलेंस में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है , जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
शुरूआती जांच में खुलासा हुआ है कि ज्वलनशील रसायनों की रगड़ की वजह से आग लगी है। राजस्व और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने फैक्ट्री का दौरा किया और फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन को लेकर पूछताछ की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।