मुंगरा बादशाहपुर की विधायक के खिलाफ तहरीर दी है
जौनपुर (एजेंसी)।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सुजानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सई नदी पर बने धीरदास पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद भी आवागमन जारी रहने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की निवर्तमान विधायक सुषमा पटेल दोनों के समर्थकों के बीच तीखी नोंकझोक हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच मामला काफी अधिक गरमाया और इसके बाद दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मंगलवार देर रात तहरीर दी है। मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सुजानगंज थानाक्षेत्र के शाहगंज-इलाहबाद मार्गपर सई नदी पर बना धीरदास पुल क्षतिग्रस्त हो गया है और प्रशासन ने इस पर आवागमन पर रोक लगा दी है। इस पुल को लेकर निवर्तमान और पूर्व विधायक के जमकर नोकझोक हुई। बसपा विधायक ने सुजानगंज थाने में पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी और चार अन्य सहित उनके 40 से 50 अज्ञात समर्थकों के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है तो दूसरी तरफ पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी के सम र्थकों ने भी मुंगरा बादशाहपुर की विधायक के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।
hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।