जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में आगामी पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस (Teachers Day) पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश के तीन जिला कलैक्टर का भी सम्मान किया जायेगा।
राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने आज यहां बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के साथ चूरू जिले के जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल, हनुमानगढ़ के दिनेश जैन और झुन्झुनू के दिनेश यादव को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समारोह में इस बार 31 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य परिणाम के आधार पर ‘राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। इनमें 26 माध्यमिक शिक्षा के, 3 प्रारंभिक शिक्षा के तथा 2 संस्कृत शिक्षा के शिक्षक शामिल हैं।
समारोह में राज्य के सभी 33 जिलों में से एक-एक उत्कृष्ट शिक्षक को ‘श्रीगुरूजी सम्मान पुरस्कार’ से सम्मानित किया जायेगा। इन्हें सम्मान स्वरूप 11-11 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।