जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी, डोडा और किश्तवाड़ पर्वतीय जिलों में संविधान के अनुच्छेद 35-ए (35A Article) को हटाने के प्रयास के विरोध में शुक्रवार को पूर्ण बंद रहा।
राजौरी जिले में बाजार बंद होने के दौरान सुरक्षा बढ़ा दी गयी। पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने शहर में फ्लैग मार्च किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गयी हैं जबकि सुरक्षाकर्मी पूर्ण बंद के कारण स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
किश्तवाड़ और डोडा जिलों में अल्पसंख्यक समुदायों की कुछ दुकानों को छोड़कर पूर्ण बंद देखा गया। इन जिलों में अनुच्छेद 35-ए को हटाने के प्रयास खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी किया गया। रिपोर्ट के अनुसार उच्चतम न्यायालय ने जनवरी 2019 तक संविधान के अनुच्छेद 35-ए की सुनवाई को टाल दिया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।