लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में गुरुवार को विपक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi) पर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और उनके बयान को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी ने मुख्यमंत्री के ‘सांप का बच्चा जहर ही उगलता है’ वाले बयान पर विरोध दर्ज कराया और इसे विपक्ष के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करना बताया।
इसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) समेत समूचे विपक्ष के सदस्य हंगामा करने लगे और आसन के पास तक चले गये।
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने मुख्यमंत्री के बुधवार को सदन में दिये गये बयान पर सफाई देते हुये कहा कि उन्होने किसी ना तो असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया और ना ही किसी व्यक्ति विशेष के लिये टिप्पणी की। वह तो सिर्फ एक उदाहरण दे रहे थे। श्री खन्ना का जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने योगी के वक्तव्य को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।