जयपुर (एजेंसी)। मुख्य चुनाव आयुक्त ओ. पी. रावत की अगुवाई में निर्वाचन आयोग (Election Commission) की पूर्ण बेंच सितंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान का दौरा कर सकती है। राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी अश्विनी भगत ने इसकी पुष्टि करते हुये कहा कि आयोग की फुल बैंच विधानसभा चुनाव की तैयारियों और प्रबंध व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगी।
राजनीतिक हलकों में चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले आयोग का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग की पूर्ण बेैंच के आने की तिथि अभी तय नही हुई है लेकिन इसके सितम्बर के पहले सप्ताह में जयपुर आने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि पूर्ण बैंच राज्य विधानसभा चुनाव के संबंध में फुल बेैंच 40 बिंदुओं की समीक्षा करेगा। मुख्य चुनाव आयोग की तरफ से तय किए बिंदु राज्य निर्वाचन विभाग को मिल गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से फुल बैंच को ईवीएम मशीन, पोलिंग बूथ पर सुविधाएं, अधिकारियों के प्रशिक्षण और दिव्यांगजनों के लिए सुगम मतदान समेत अन्य जानकारियां दी जाएंगी और इसको लेकर राज्य निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।