वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ की उत्तर कोरिया यात्रा को उत्तर कोरिया से एक पत्र के बाद रद्द किया गया जिससे उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के अमेरिकी प्रयासों को झटका लगा। वाशिंगटन पोस्ट में सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने पिछले सप्ताह ही विदेश मंत्री के उत्तर कोरिया दौरे की घोषणा की थी लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही उत्तर कोरिया की सत्तारुढ़ वर्कस पार्टी की केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष किम योंग चोल का पत्र प्राप्त होने के बाद इस यात्रा को रद्द कर दिया। श्री चोल ने ही पिछली बार श्री पोम्पेओ के साथ हुई वार्ता में उत्तरकोरिया का नेतृत्व किया था।
पत्र में क्या था स्पष्ट नहीं
पत्र में क्या लिखा था यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन इसमें ऐसा कुछ आवश्य लिखा था जिसके कारण श्री पोम्पेओ को उत्तर कोरिया यात्रा रद्द करनी पड़ी। पोम्पेओ की उत्तर कोरिया यात्रा के रद्द होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जून 12 को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ हुए शिखर सम्मेलन के बाद से पहली बार स्वीकार किया है कि उत्तर के परमाणु निरस्त्रीकरण के उनके प्रयासों को झटका लगा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें