विभिन्न घटनाओं में 990 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ
शिमला (एजेंसी)।
हिमाचल प्रदेश की निरमांद सबडिवीजन के सारग गांव में सोमवार को हुए जोरदार भूस्खलन में एक चरवाहे की मौत हो गई और मलबे में दबकर सैंकड़ों मवेशी मारे गए । उस दौरान वहां मौजूद 10 से अधिक चरवाहे किसी तरह जान बचाकर भाग निकलने में कामयाब रहे।,इस क्षेत्र में काफी जोरदार बारिश हो रही है और ऊपर पहाड़ी क्षेत्र में मिट्टी गीली हो जाने की वजह से विशाल शिला खंड अचानक नीचे गिर गया जिसकी चपेट में निचले क्षेत्र में मवेशी चरा रहा चरवाहा आ गया।
उसकी पहचान बेगानंद निवासी हुमाकू गांव के तौर पर की गई है। मलबे की चपेट में आकर 110 भेड,बकरियां , तीन गाय तथा खच्चर आकर मारे गए। ग्राम पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भूस्खलन इतना जोरदार था कि इसका मलबा नीचे 300 मीटर के क्षेत्र में बिखर गया। राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक वर्षा जनित हादसों के कारण विभिन्न घटनाओं में 990 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है और 35 लोगों तथा 224 मवेशियों की मौत हो चुकी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें