श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा (Mehbooba) मुफ्ती ने बुधवार को ईद-उल-अजहा के अवसर पर दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की हिंसा को खत्म करने के लिए राजनीतिक प्रक्रिया और वार्ता शुरू होनी चाहिए।
सुश्री महबूबा ने कहा कि किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या नहीं की जानी चाहिए चाहे वह किसी भी दल से ताल्लुक रखता हो। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष सुश्री महबूबा ने पुलवामा में भाजपा के स्थानीय नेता शबीर अहमद भट की हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह टिप्पणी की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें