भिवानी (एजेंसी) बेसहारा गायों व नंदियों के बीमार अथवा जख्मी-घायल होने की झूठी सूचना देने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा तथा ऐसी झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ प्रशासन (Bhiwani Hry) मुकदमा दर्ज करवायेगा।
भिवानी जिला (Bhiwani Hry) उपायुक्त अंशज सिंह ने आज बताया कि कई बार लोग उपायुक्त कार्यालय या कैंप आॅफिस कार्यालय में बेसहारा गायों व नंदियों के बीमार होने की सूचना देते हैं जिसके बाद संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को मौके पर भेजा जाता है ताकि समय पर उनका उपचार किया जा सके।
सूचना के आधार पर चिकित्सक गायों व नंदियों की जांच करते हैं तो सामने आता है कि वह बीमार नहीं हैं। इससे अधिकारियों का समय बर्बाद होता है और उनका कार्य प्रभावित होता है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन के पास इस प्रकार की झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर सख्ती से निपटा जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन बेहसहारा गायों व नंदियों के आसरे के लिए भरसक प्रयास कर रहा है और इसमें सामाजिक संस्थाओं व ग्राम पंचायतों का भी सहयोग लिया जा रहा है। लोगों को इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करना चाहिए न कि बाधा बनना चाहिए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।