अमृतसर और अमृतसर-जालंधर मार्ग पर पेड़ कटान की जांच हो: चावला

Amritsar-Jalandhar

अमृतसर (एजेंसी)। पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण(एनजीटी) से अमृतसर महानगर और अमृतसर-जालंधर (Amritsar-Jalandhar) राष्ट्रीय मार्ग पर अनावश्यक रूप से पेड़ काटे जाने की जांच कराने की मांग की है।

श्रीमती चावला ने एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श गोयल को पत्र लिख कर कहा है कि एनजीटी ने राज्य के बलाचौर क्षेत्र में पेड़ों के अवैध कटान पर कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अमृतसर महानगर और अमृतसर- जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग से भी वर्ष 2012 से 2017 तक हजारों पेड़ काटे गए हैं।

इस सम्बंध में जब अमृतसर नगर निगम और अमृतसर इम्पूवमेंट ट्रस्ट से बार-बार यह जानकारी मांगी गई कि ये पेड़ किसकी अनुमति से काटे गए और क्या इनके स्थान पर नये पेड़ लगाए गये लेकिन दोनों की संस्थान की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई।

उन्होंने एनजीटी से अनुरोध किया कि वह अमृतसर महानगर और अमृतसर-जालंधर (Amritsar-Jalandhar) राष्ट्रीय राजमार्ग पर काटे गये पेड़ों की भी जांच कराए जो भी इसके लिए दोषी हैं उसे दंडित किया जाये।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।