अम्बाला(सच कहूँ न्यूज)। खेल मंत्री अनिल विज (Sports Minister Anil Vij) ने कहा कि 2 सिंतबर तक जकार्ता में आयोजित किए जा रहे 18वें एशियन खेलों में प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को उचित पुरस्कार राशि तथा योग्यतानुसार नौकरी दी जाएगी।
हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा मंगलवार को 2 ओर पदक जीतने से कुल पदकों की संख्यां 5 हो गई है। विज ने खिलाड़ियों तथा प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि निशानेबाजी में रजत पदक विजेता संजीव राजपूत को 3 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता अभिषेक वर्मा को 1.50 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि व नौकरी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि स्वर्ण पदक रजत पदक विजेता खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि व वर्ग-ए की नौकरी देने का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार रजत पदक विजेता खिलाड़ी को 1.50 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 75 लाख रुपये तथा नौकरी देने की व्यवस्था की गई है।
खेल मंत्री (Sports Minister Anil Vij) ने बताया कि तीन दिन से चल रहे इन खेलों में देश ने अभी तक कुल 9 पदक जीते है, जिनमें से हरियाणा के खिलाड़ियों ने 5 पदक जीतकर देश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। इन खेलों में विनेश फोगाट तथा बजरंग पूनिया ने कुश्ती में स्वर्ण पदक, लक्ष्य श्योराण व संजीव राजूपत ने निशानेबाजी में रजत पदक तथा अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक जीता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।