चंडीगढ़(अशवनी चावला)। मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बाढ़ के साथ जूझ रहे केरल राज्य को तुरंत 10 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा की है। मुख्य मंत्री पजाब राहत कोष में से 5 करोड़ रुपये व की राशि केरल मुख्य मंत्री राहत कोष में भेजे जा रहे हैं व बकाया 5 करोड़ रुपये का खाने के लिए तैयार वस्तुएं व अन्य वस्तुओं के रूप में भारतीय रक्षा मंत्रालय के द्वारा भेजी जाएंगी।
इस संबंधी जानकारी देते एक सरकारी वक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से बाढ़ प्रभावित केरल राज्य को दी गई इस मदद की पहली खेप जो कि 30 टन की है जिस में खाने के लिए तैयार भोजन, बिस्कुट, रस, बोतल बंद पानी और सुखा दूध शामिल है।
इसके अलावा एक लाख फूड पैकेट की पहली खेप में भेजे जा रहे हैं। भारतीय हवाई सेना द्वारा भेजी जा रही यह सामग्री कल तक पहुंच जाएगी व अन्य सामान केरल सरकार की मांग अनुसार भेजा जाएगा। वक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार बाढ़Þ प्रभावित केरल राज्य को समय पर मदद पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसी अधीन 30 -30 टन खाना वस्तुएं लेकर चार हवाई जहाज केरल जाएंगे।
मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा-निर्देशों अनुसार पंजाब के वित्त कमिशनर की ओर से अपने केरल के हमरुतबा के साथ बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया गया व बाढ़ के साथ पैदा हुई इस स्थिति के साथ निपटने के लिए अपेक्षित मदद संबंधी जानकारी हासिल की। इस उपरांत पंजाब सरकार के आधिकारियों ने रक्षा मंत्रालय से राहत सामग्री केरला भेजने के लिए मदद की मांग की।
इसी दौरान मुख्य मंत्री पंजाब की अपील पर पंजाब आईएएस आफिसर्ज एसोसिएशन के सदस्य ने अपनी एक-एक दिन की तनख़्वाह मुख्य मंत्री राहत कोष को दान करने का निर्णय लिया है। जिससे केरल की मदद की जा सके। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्य के अन्य कर्मचारियों को भी इस तरह की ही मदद करने की अपील की है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।