मरणोंपरांत शरीरदान (Body Donation)
लुधियाना/माणूंके(जसवंत राय)। डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाआें पर चलते मानवता भलाई के कामों के अंतर्गत ब्लॉक माणूंके कस्बा हठूर के जगराज सिंह इन्सां (53) पुत्र सोहण सिंह के मरणोंपरांत उनकी मृत देह (Body Donation) परिवार की ओर से मेडीकल रिसर्च के लिए दान की गई।
जानकारी अनुसार डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाआें पर चलते प्रेमी जगराज सिंह इन्सां ने मरणोंपरांत शरीरदान (Body Donation) करने का प्रण लिया हुआ था। इसी के अंतर्गत उनके पारिवारिक सदस्यों ने मृत का शरीर बाबे का मेडीकल कॉलेज एंड अस्पताल दाउधर जिला मोगा को मेडीकल रिसर्च के लिए दान कर दिया।
ब्लाक माणूंके के 21वें शरीरदानी प्रेमी जगराज सिंह इन्सां की अर्थी को उसकी पुत्रवधू सरबजीत कौर इन्सां, बहन ज्ञान कौर व पोती सन्दीप इन्सां ने कंधा देकर मृत देह को मेडीकल रिसर्च के लिए रवाना किया।
बड़ी संख्या में पहुंची ब्लॉक माणूंके की साध-संगत
इस मौके ब्लाक भंगीदास बलवीर सिंह इन्सां, कुलविन्दर सिंह इन्सां, मिट्ठू सिंह इन्सां, छोटा सिंह इन्सां, प्रीतम इन्सां, कपूर इन्सां, कुलवंत इन्सां, जसविन्दर इन्सां, भंगीदास कृष्ण इन्सां, रमेश इन्सां, रजिन्दरपाल इन्सां, चमकोर इन्सां, मनदीप इन्सां, करनवीर इन्सांं, जस्सी इन्सां, पूर्व सरपंच जग्गा सिंह इन्सां, पंच दर्शन सिंह व जगदेव सिंह, जिम्मेवार सुजान बहन गुरदीप कौर इन्सां, जसविन्दर कौर इन्सां, कमलजीत कौर ुइन्सां, हरजिन्दर कौर इन्सां, रिश्तेदारों, गांववासियों, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य, गांव के भंगीदास व बड़ी संख्या में साध-संगत ने नम आंखों से शरीरदानी जगराज सिंह इन्सां अमर रहे के नारों के साथ गाड़ी पर फूल वर्षा करते हुए मृत देह को रवाना किया।
भलाई कार्याें के लिए डॉक्टरों ने किया पूज्य गुरू जी का किया धन्यवाद
जगराज सिंह इन्सां मृत देह को लेने के लिए पहुंची मेडीकल कॉलेज के डॉक्टर गुरसेवक सिंह व उनकी टीम ने पूज्य गुरू जी की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्य इंसानियत पर उपकार हैं जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। हम तहदिल से पूज्य गुरू जी का धन्यवाद करते हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।