पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 51वें पावन अवतार दिवस मनाने देश-विदेश से पहुंचे लाखों श्रद्धालु | Incarnation Day
- खचाखच भरे नजर आए सभी पंडाल (Incarnation Day)
- हर तरफ दिखाई दी संगत ही संगत
- 4202 यूनिट रक्तदान
- 1214 मरीजों की जन कल्याण परमार्थी कैंप में नि:शुल्क जांच
- पूज्य माता नसीब कौर जी इन्सां व शाही परिवार ने किया पौधारोपण
- डेरा प्रबंधन समिति ने लगाए पौधे व किया खूनदान
- 15 गरीब जरुरतमंद परिवारों को बांटा राशन
- 15 गर्भवती महिलाओं को मिला पौष्टिक आहार
- 15 गरीब बच्चोें को वितरित किए खिलौने
- 4 गरीब परिवारों को मिला आशियाना
सच कहूँ/संदीप कम्बोज/सरसा। जहां तक नजर दौड़ाओ संगत ही संगत, श्रद्धालुओं से खचाखच भरा 30 एकड़ में बना सत्संग पंडाल, राम नाम के परवानों की चहल-पहल से गुलजार सभी पंडाल व मार्ग, हर आंख में आस्था व दिल में अपने मुर्शिद-ए-कामिल के प्रति अटूट श्रद्धा भाव। मौका था पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पवित्र अवतार दिवस (Incarnation Day) (15 अगस्त) का। इस पवित्र अवसर पर बुधवार को शाह सतनाम जी धाम में आयोजित नामचर्चा में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं का समंदर उमड़ पड़ा।
हर तरफ दिखाई दे रहे थे तो सिर्फ राम नाम के दिवाने। इस पावन अवसर पर दुनिया के कोने-कोने से आए डेरा श्रद्धालुओं ने अपने मुर्शिद-ए-कामिल का पावन अवतार दिवस बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाया। पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित नामचर्चा में देश-विदेश से भारी संख्या में पहुंची साध संगत ने राम नाम का गुणगान किया। नामचर्चा के दौरान साध संगत ने रिकॉर्डिड वीडियो के माध्यम से पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को श्रवण किया। नामचर्चा की समाप्ति पर चंद मिनटों में ही समस्त साध-संगत को प्रसाद व लंगर का वितरण कर दिया गया।
8 जरुरतमंद दिव्यांगों को बांटी ट्राईसाईकिल | Incarnation Day
वर्णननीय है कि 15 अगस्त 1967 के दिन पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने राजस्थान के जिला श्रीगंगानगर के गांव श्रीगुरूसर मोडिया में परम पूज्य बापू नंबरदार मग्घर सिंह जी के घर पूज्य माता नसीब कौर जी इन्सां की पवित्र कोख से अवतार धारण किया। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने 23 सितम्बर 1990 को पूजनीय हजूर पिता जी को डेरा सच्चा सौदा की पावन गुरगद्दी बख्शिश की। पूज्य गुरु जी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों का खात्मा करने को वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान छेड़ा व मानवता भलाई के 133 कार्य शुरू किए।
मानवता भलाई कार्यों में आज डेरा सच्चा सौदा के नाम 79 गिनीज वर्ल्ड रिकॉडर्स व एशिया बुक आॅफ रिकॉडर्स दर्ज हैं। इन वर्ल्ड रिकॉडर्स में से पूज्य गुरू जी के नाम रक्तदान, नेत्रदान, महा सफाई अभियान, पौधारोपण, रक्तचाप (ब्लडप्रैशर) जांच, कोलेस्ट्राल जांच, डाइबीटिज जांच व दिल की इको जांच सहित विभिन्न क्षेत्रों में गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स शामिल हैं। पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत दुनियाभर में किए गए पौधारोपण में चार विश्व रिकॉडर्स शामिल हैं। पूज्य गुरु जी के 51वें पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को आयोजित पौधारोपण अभियान के तहत डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने करीब 25 लाख पौधे रोपित कर धरा को हरियाली का उपहार भेंट किया।
लाजवाब व्यवस्था, शानदार प्रबंध | Incarnation Day
नामचर्चा के मद्देनजर डेरा प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए तमाम प्रबंध किए गए थे। साध-संगत की सुविधा के लिए जगह-जगह पानी की छबीलें व मेडीकल टीमें तैनात की गई थी। यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए ट्रेफिक सेवादार भी पूरी जिम्मेदारी से सेवाएं दे रहे थे।
परोपकार के नाम रहा पावन अवतार दिवस | Incarnation Day
पूज्य गुरु जी का पावन अवतार दिवस मानवता भलाई कार्यों के नाम रहा। इस पावन अवसर पर साध-संगत ने शाह सतनाम जी धाम व देश-विदेश में आयोजित पौधारोपण अभियान के दौरान करीब 25 लाख पौधे रोपित किए। पौधारोपण अभियान में पूज्य माता नसीब कौर जी इन्सां (पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पूज्य माता जी) वआदरणीय शाही परिवार के सभी सदस्य, डेरा प्रबंधन समिति सदस्यों एवं साध-संगत ने पौधारोपण किया। तत्पश्चात ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के नारे के साथ शाह सतनाम जी धाम स्थित सचखंड हॉल में रक्तदान कैंप की शुरुआत की गई। खूनदान कैंप में 4202 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।
रक्त देने के लिए लाइनों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे रक्तदानियों का जोश देखते ही बन रहा था। नामचर्चा के दौरान मानवता भलाई कार्यों के अन्तर्गत 15 गरीब जरुरतमंद परिवारों को राशन, 15 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार, टॉय बैंक से 15 गरीब बच्चोें को खिलौने, 8 जरुरतमंद दिव्यांग बच्चों को ट्राईसाईकिलें वितरित की। ‘आशियाना’ मुहिम के तहत साध-संगत द्वारा निर्मित मकानों की चाबियां 4 गरीब जरुरतमंद परिवारों को प्रदान की गई। परोपकार की इसी श्रृंखला में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में आयोजित जन कल्याण परमार्थी कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 1214 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर फ्री दवाएं वितरित की। कैंप में एलोपेथी में 1090 तो आयुर्वेदा में 124 मरीजों ने फ्री जांच कराकर नि:शुल्क दवा ली।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।