शर्मनाक : भारत पारी और 159 रन से हारा

Shameful, India, beat, 159 runs, Cricket, Test, Sports

क्रिस वोक्स को मिला प्लेयर आॅफ द् मैच का पुरस्कार I Chris Woakes Man Of The Match

लंदन (एजेंसी)। शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के एक और शर्मनाक प्रदर्शन से विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे ही दिन पारी और 159 रन की हार से शर्मसार होना पड़ा। इंग्लैंड ने चार दिन में यह मुकाबला जीत कर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने सुबह अपनी पहली पारी सात विकेट पर 396 रन पर घोषित की। उसे पहली पारी में 289 रन की विशाल बढ़त हासिल हुई। पहली पारी में मात्र 107 रन पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि वे दूसरी पारी में संघर्ष करेंगे लेकिन पूरी टीम 47 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 23 रन पर चार विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 44 रन पर चार विकेट और क्रिस वोक्स ने 24 रन पर दो विकेट लेकर भारतीय पारी का जुलूस निकाल दिया।

क्रिस वोक्स (Chris Woakes Man Of The Match) को नाबाद 137 बनाने और मैच में कुल चार विकेट लेने के लिए प्लेयर आॅफ द मैच का पुरस्कार मिला। भारतीय पारी में आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक नाबाद 33 रन बनाए। उनकी इस पारी के कारण ही भारतीय टीम 100 रन के पार पहुंच सकी वरना एक समय उसके छह विकेट मात्र 66 रन पर गिर चुके थे। भारतीय शीर्ष क्रम ने लगातार दूसरी पारी में निराश किया और तमाम बड़े बल्लेबाज आयाराम-गयाराम की तर्ज पर पवेलियन लौटते रहे। यह वास्तव में एक ऐसा शर्मनाक प्रदर्शन था जिसकी जितनी आलोचना की जाए कम है। भारतीय बल्लेबाजों की स्विंग को न खेल पाने की कमजोरी लगातार दूसरे मैच में उजागर हो गई।

भारतीय बल्लेबाज दूसरे मैच में भी रहे फ्लॉप

भारत की पहली पारी में मुरली विजय 0, लोकेश राहुल 8, चेतेश्वर पुजारा 1, कप्तान विराट कोहली 23, हार्दिक पांड्या 11, दिनेश कार्तिक 1, अजिंक्या रहाणे 18, कुलदीप यादव 0 और इशांत शर्मा 0 पर आउट हुए थे। अश्विन ने पहली पारी में 38 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29 रन की सर्वाधिक पारी खेली थी वरना भारत ने अपने छह बल्लेबाज तो 62 के स्कोर तक गंवा दिए थे। दूसरी पारी में भी यही दास्तां रही। मुरली विजय 0, लोकेश राहुल 10, चेतेश्वर पुजारा 17, अजिंक्या रहाणे 13, कप्तान विराट कोहली 17, हार्दिक पांड्या 26, दिनेश कार्तिक 0, कुलदीप यादव 0, मोहम्मद शमी 0 और इशांत शर्मा 2 पर आउट हो गए। अश्विन ने दूसरी पारी में भी संघर्ष का जज्बा दिखाया और 48 गेंदों में पांच चौकों की मदद से नाबाद 33 रन की सर्वाधिक पारी खेली वरना भारत ने अपने छह बल्लेबाज तो 61 के स्कोर तक गंवा दिए थे।

पुजारा ने जरुर 17 रन के लिए 87 गेंदों का सामना किया लेकिन स्ट्राइक रोटेट न कर पाने उनकी कमजोरी ने भारत को तगड़ा नुकसान पहुंचाया। विराट पर जरुरत से ज्यादा निर्भरता भारत को नुकसान पहुंचा रही है। पहले टेस्ट में शतक सहित कुल 200 रन बनाने वाले विराट इस मैच में कुल 40 रन ही बना पाए। भारत का इस मैच में एक अतिरिक्त स्पिनर खेलाने का फैसला भी अंत में उस पर भारी पड़ गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें