नई दिल्ली (सच कहूँ) Edited By Vijay Sharma । इस बार दिल्ली पुलिस भी हेलीकॉप्टर और ड्रोन के जरिए लालकिले सहित लुटियन जोन की सुरक्षा करेगी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस बार लालकिले पर आने वाले प्रत्येक आगंतुक सीसीटीवी की जद में होगा। इसके अलावा सेंट्रल दिल्ली के करोलबाग सहित चांदनी चौक के आसपास 13 अगस्त के बाद से किसी भी गेस्ट हाऊस में बाहरी व्यक्तियों के रुकने पर पाबंदी होगी। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक ये निर्णय आतंकियों के हमले के मिले इनपुट के बाद लिया गया है।
ड्रोन और हेलीकॉप्टर से नजर
पिछली बार 15 अगस्त पर ड्रोन का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस ने किया था, लेकिन इस बार इनकी संख्या बढ़ाई गई है। न सिर्फलालकिला बल्कि इंडियागेट सहित चांदनी चौक, फव्वारा चौक सहित कई इलाको में ड्रोन से दिल्ली पुलिस निगाह रखेगी। इसके अलावा दो हेलीकॉप्टर से पहली बार दिल्ली पुलिस आकाश से लालकिले की निगरानी करेगी। इसके अलावा वायुसेना के हेलीकॉप्टर सुरक्षा में तैनात रखे गए हैं।
10 हजार सुरक्षाबल होंगे तैनात
15 अगस्त के कार्यक्रम को सफल बनाने और लोगों की सुरक्षा के लिए बटालियन और अन्य थाना क्षेत्रों से करीब 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा स्पेशल सीपी लॉ एण्ड ऑर्डर, ज्वाईंट सीपी सेंट्रल रेंज, डीसीपी नॉर्थ,डीसीपी सेंट्रल सहित 12 अतिरिक्त डीसीपी, 37 एसीपी सहित 58 एसएचओ को कार्यक्रम के दिन सुरक्षा में लगाया गया है। दिल्ली में 10 हजार जवानों के साथ 6 स्तरीय सुरक्षा घेरा होगा।
2000 अतिरिक्त सीसीटीवी
नॉर्थ और सेंट्रल दिल्ली से लाल किले को जाने वाली सड़कों पर सिक्योरिटी के जबरदस्त बंदोबस्त होंगे। 2000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 10 प्रोफेशनल वीडियो ग्राफर और 10 स्टिल फोटोग्राफर लाल किले और समाधि इलाके के आसपास मौजूद रहेंगे और हर मूवमेंट को कैप्चर करेंगे।
मेट्रो और रेल रूट रहेगा बंद
15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान सुबह प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान वेलकम से आईएसबीटी तक कुछ समय के लिए मेट्रो का संचालन बंद होगा। इसके अलावा चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पुरानी दिल्ली मेट्रो स्टेशन, कृषि भवन सहित 5 अन्य मेट्रो स्टेशनों को करीब दो घंटे के लिए बंद किए जाएंगे। इसके अलावा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से आने जाने वाली गाडिय़ों का परिचालन कुछ समय के लिए बंद रहेगा।
ये रास्ते रहेंगे बंद
- सुबह 5 से 9 बजे तक प्रतिबंध
- नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से छता
- रेल लोथियन रोड पर जीपीओ से छता रेल
- एसपी मुखर्जी मार्ग पर एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक
- चांदनी चौक पर फाउंटेन चौक से लाल किला
- निषाद राज मार्ग पर रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग
- एस्पलेनैड रोड से नेताजी सुभाष मार्ग
- साऊथ से नॉर्थ जाने का रास्ता
रेलवे स्टेशन पहुंचने का रास्ता
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए पश्चिम एवं साऊथ दिल्ली से आने वाले लोग मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड, रानी झांसी मार्ग, आजाद मार्केट, मोरी गेट होते हुए पहुंच सकते हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ जाने के लिए किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है। लेकिन, इस यात्रा में समय अधिक लग सकता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें