जींद: चार जिलों में लूट करने वाले अरेस्ट

Jind, Robbers, Arrested

5 आरोपियों से होंडा सिटी कार, 4 पिस्टल और 17 कारतूस बरामद

  • जींद, रेवाड़ी, करनाल और नारनौल में दे चुके हैं वारदात को अंजाम

जींद(सच कहूँ न्यूज)। जींद पुलिस ने अलग-अलग जिलों में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक होंडा सिटी कार, 4 पिस्टल और 17 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि इन पांचों आरोपियों ने जींद में 6 लाख रूपए, रेवाड़ी में दो लूट की घटना जिनमें एक दस लाख व दूसरी 12 लाख, करनाल में 45 लाख, नारनौल में 10 लाख रूपए लूट को अंजाम दिया है।

डीएसपी पवन शर्मा, डीएसपी परमजीत सिंह, डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार व साइबर इंचार्ज नवदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शीला खेड़ी गांव स्टेडियम के अंदर कुछ युवक राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही डिटेक्टिव स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची और स्टेडियम के पास बैठे संदिग्ध युवकों को काबू कर लिया।

पुलिस ने जब युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान बिट्टू उर्फ पोला गांव राजपुरा भैण निवासी, सुमीत उर्फ मन्नी गांव राजपुरा भैण निवासी, कृष्ण उर्फ बाबा नाहर कालोनी जींद निवासी, सचिन ओम नगर जींद निवासी, निशांत उर्फ विक्की पटियाला चौक जींद निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने तलाशी के दौरान पांचों आरोपियों के कब्जे से 4 देसी पिस्टल, 17 जिंदा कारतूस, एक टॉरच तथा लूट के पैसों से खरीदी गई एक होंडा सिटी कार भी बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने माना की उन्होंने जींद के अलावा दूसरे जिलों रेवाड़ी, करनाल व नारनौल आदि में पैसे लूटने की कई वारदातों को अंजाम दिया हैं ।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।