हरियाणा के मुख्यमंत्री करेंगे हिसार हवाई अड्डे (Hisar airport) का उदघाटन
चंडीगढ़(एजेंसी) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगामी 15 अगस्त को हिसार हवाई अड्डे (Hisar airport) का उदघाटन करेंगे जो राज्य का पहला लाईसेंस प्राप्त हवाई अड्डा होगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि उद्घाटन से पूर्व अधिकारियों ने आज हवाई अड्डे में चल रहे निर्माण कार्यों और पूरे किये गए कार्यों का निरीक्षण किया।
नागरिक उड्डयन सलाहकार अशोक सांगवान और हिसार के उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने हवाई अड्डा (Hisar airport) कार्यालय में अधिकारियों के साथ एक बैठक की और वहां बिजली, पानी, संचार सेवाएं, अग्निशमन, पुलिस पोस्ट और अन्य सुविधाओं की समीक्षा की तथा अधूरे कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। अधिकारियों ने यात्रियों के लिए बनाए गए प्रवेश द्वार, प्रतीक्षा कक्ष, सामान के निरीक्षण हेतु स्थापित एक्स-रे मशीन तथा अन्य निर्माण गतिविधियों का निरीक्षण किया।
उन्होंने रनवे का भी निरीक्षण किया और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की एक टीम दस अगस्त को हवाई अड्डे का दौरा कर वहां कार्यों का निरीक्षण करेगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें