अमेरिका ने सऊदी अरब से मांगी कनाडा के कार्यकर्ताओं की जानकारी

US, Canadian, Workers, Saudi Arabia

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बयान किया जारी

वाशिंगटन (Varta):

अमेरिका ने सऊदी अरब सरकार से हिरासत में लिए गये कनाडा के कार्यकर्ताओं की जानकारी मांगी है और इस मामले में तय प्रक्रिया का सम्मान करने की अपील की है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, “हमने सऊदी अरब सरकार से हिरासत में लिए गये कनाडा के कार्यकर्ताओं के बारे अतिरिक्त जानकारी की मांग की है। हम सऊदी अरब सरकार को इस मामले में तय प्रक्रिया का सम्मान करने और इस केस की जानकारियां सार्वजनिक करने के लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे।”

सऊदी अरब और कनाडा के बीच नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से उपजे विवाद के बाद पहली बार अमेरिका का इस संबंध में कोई बयान सामने आया है। अमेरिका ने कहा है कि सऊदी अरब और कनाडा दोनों ही उसके निकट सहयोगी हैं।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।