अमेरिका की जिम्बाब्वे से अपील | Zimbabwe Election
वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका ने कहा है वह जिम्बाब्वे के चुनावी नतीजों की समीक्षा कर रहा है और उसने राजनेताओं को ‘जीत में शालीनता (Zimbabwe Election) और हार में उदारता’ का प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।अमेरिका ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे के विपक्ष द्वारा नव निर्वाचित राष्ट्रपति इमरसन मनांगाग्वा की जीत पर सवाल उठाने के बाद यह बात कही। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘अमेरिका अपने अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक दल और स्थानीय पर्यवेक्षकों द्वारा एकत्रित किये गये आंकड़ों की समीक्षा को जारी रखेगा। इसके बाद ही चुनाव का सम्पूर्ण मूल्याकंन हो सकेगा। अमेरिका ने जिम्बाब्वे से अपील की है कि चुनाव संबंधी शिकायतों का स्थापित वैधानिक माध्यम से शांतिपूर्वक निपटारा किया जाए।
जिम्बाब्वे में एमर्सन ने जीता था राष्ट्रपति चुनाव | Zimbabwe Election
एक बार फिर मौजूदा राष्ट्रपति एमर्सन मैनगाग्वा ने एक दिन पहले ही चुनाव जीत लिया था। नेता एमर्सन मैनगाग्वा ने 50.8 फीसदी वोटों के साथ जीत दर्ज की है। दूसरे नंबर पर एमडीसी पार्टी के नेल्सन चमीसा 44.3 प्रतिशत वोट ही जुटा सके। जिम्बाब्वे निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का ऐलान करते हुए एमर्सन को विजेता घोषित किया। हालांकि जीत का यह अंतर बहुत कम है। इधर चमीसा ने चुनाव परिणामों पर सवाल उठाते हुए इसे गलत बताया। जिम्बाब्वे में 37 साल के शासन के बाद राबर्ट मुगाबे को राष्ट्रपति पद से हटाने के बाद पहली बार चुनाव हुए थे। दक्षिण अफ्रीकी देश में हुए ऐतिहासिक चुनाव में कभी जेडएएनयू-पीएफ पार्टी में मुगाबे के सहयोगी रहे राष्ट्रपति एमर्सन नन्गाग्वा और एमडीसी पार्टी के नेल्सन चमीसा के बीच सीधा मुकाबला था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।